Breaking

सोमवार, 28 दिसंबर 2020

General knowledge questions with answers - 500 important questions- Set -08

General knowledge questions with answers -  500 important questions- Set -08

500 important general science questions


351. भरतनाट्यम भारत के किस राज्य का लोक नृत्य है? (Bharatnatyam is a folk dance of which state of India?)

उत्तर - तमिलनाडु

352. फ्रंटियर गांधी (Gandhi) किसे कहा जाता है? (Who is known as Frontier Gandhi?)

उत्तर - खान अब्दुल गफ्फार खान को

353. शरीर में मास्टर ग्रंथि किसे कहा जाता है? (What is called the master gland in the body?)

उत्तर - पीयूष ग्रंथि या पिट्यूटरी ग्लैंड

354. रेल कार्यालय कार्यशाला में प्राकृतिक गैस के उपयोग के लिए भारतीय रेलवे ने किसके साथ समझौता किया है?

उत्तर - गेल गैस के साथ

355. टिबिया नामक हड्डी किसमें पायी जाती है(In which, tibia bone is found?)

उत्तर - टांग में

 

356. 2018 एशियन गेम में भारतीय महिला हॉकी टीम ने कौन सा पदक जीता है?

(Which medal has been won by the Indian women's hockey team in the 2018 Asian Games?)

उत्तर - रजत

358. मल्लिका साराभाई किस क्षेत्र से जुड़ा हुआ है?

(Mallika Sarabhai is associated with which field?)

उत्तर - शास्त्रीय नृत्य

359. नोबेल पुरस्कार प्रतिवर्ष कहां बांटे जाते हैं? (Where are the Nobel Prizes distributed annually?)

उत्तर - स्टॉकहोम (स्वीडन)

360. सरोद में कितने तार होते हैं? (How many strings are there in a Sarod?)

उत्तर - 19


361. किस देश ने समुद्री जल की निगरानी के लिए उपग्रह लॉन्च किया है? (Which country has launched satellite to monitor sea water?)

उत्तर - चीन देश ने


362. पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है, जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा? (An ice cube is floating in a glass of water, what will be the effect on the level of water when the ice melts?)

उत्तर - उतना ही रहेगा

363. यूएस ओपन 2020 के पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है? (Who has won the men's singles title of US Open 2020?)

उत्तर - डोमिनिक थीम

364. पहाड़ी पर चढ़ता एक व्यक्ति आगे की ओर झुक जाता है क्योंकि? (The person who climbs the hill leans forward because?)

उत्तर - स्थायित्व बढ़ाने के लिए

365. मदर टेरेसा द्वारा स्थापित धर्मं संघ कहलाता है? (The Dharma Sangha founded by Mother Teresa is called?)

उत्तर - मिशनरीज ऑफ चैरिटी


366. टेलीविजन का अविष्कार किसने किया था? (Who invented television?)

उत्तर - जे. एल. वेयर्ड

367. पुष्कर मेले का आयोजन कहां पर होता है? (Where is the Pushkar Fair organized?)

उत्तर - अजमेर

368. विश्व की सबसे बड़ी कोयला की खान 'बाँकी' किस देश में है? (In which country is the world's largest coal mine 'Banki'?)

उत्तर - जिम्बाब्वे

369. स्थायी चुम्बक बनाये जाते हैं? (Where are permanent magnets made?)

उत्तर - इस्पात के

370. 'प्यासी भूमि' का देश किसे कहलाता है? (Which country is called 'Thirsty Land'?)

उत्तर - आस्ट्रेलिया

 

371. विद्युत् मोटर कोन सी ऊर्जा से कोन सी ऊर्जा में रूपांतर करता है? (What energy does an electric motor convert into what?)

उत्तर - विद्युत् को यांत्रिक ऊर्जा में 



372. एशिया का प्रवेश द्वार कहलाता है? (What is the gateway to Asia called?)

उत्तर - तुर्की

373. कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है? (What type of lens is used in the camera?)

उत्तर - उत्तल

374. विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day) हर वर्ष मनाया जाता है? (World Toilet Day is celebrated in which year?)

उत्तर - 19 नवंबर को

375. "भारत का रुर” किसको कहलाता है? (Who is called "Rour of India"?)

उत्तर - छोटा नागपुर

376. गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था? (When was Gautam Buddha born?)

उत्तर - 563 ई.पू

377. भारतीय भूमि का सर्वाधिक उत्तरी भाग है? (The northernmost part of the Indian land is?)

उत्तर - इन्दिरा कॉल

378. भारत में सबसे प्राचीन विश्वविद्यालय है? (Which is the oldest university in India?)

उत्तर - नालंदा

 

379भारत में राष्ट्रीय आय संमकों का आकलन किसके द्वारा किया जाता है ?(By whom, the national income statistics is calculated in India?)

उत्तर - केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन


380. भारत के किस संघ शासित क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय है?(Which union territory of India has its own High Court?)

उत्तर - दिल्ली


381. राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेन्ज की स्थापना की संस्तुति में किस समिति द्वारा की गई थी? (Which committee recommended the establishment of the National Stock Exchange?)

उत्तर - फेरवानी समिति



382. भारत का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय है? (Which is the largest High Court of India?)

उत्तर - इलाहाबाद उच्च न्यायालय

 

383. नंद वंश के बाद मगध पर किस राजवंश ने शासन किया था? (Which dynasty ruled Magadha after Nanda dynasty?)

उत्तर - मौर्य

384. बम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज की स्थापना कब हुई?(When was Bombay Stock Exchange established?)

उत्तर - 1875 .

385. कौटिल्य द्वारा रचित अर्थशास्त्र विभाजित है.(The Arthashastra composed by Kautilya is divided.)

उत्तर – 15 अधिकरणों में


386. जनवरी में मिसाइल अग्नि-V का सफल परीक्षण कहां से किया गया था? (Where was fired test of missile Agni-V successfully in January?)

उत्तर - अब्दुल कलाम आजाद द्वीप जो उड़ीसा में है


387. संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब स्वीकृत किया था? (When did the Constituent Assembly approve the Constitution of India?)

उत्तर - 26 नवम्बर 1949


388. ल्यूमेन किसका मात्रक है? (What is the unit of lumen?)

उत्तर - ज्योति फ्लक्स का


389. संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था?(Where was the first session of the Constituent Assembly held?)

उत्तर - 9 दिसंबर 1946 मे दिल्ली मे हुआ 


390. पास्कल किसका मात्रक है? (What is the pascal unit?)

उत्तर - दाब का


391. बैडमिंटन में नेट की जमीन से कितनी ऊँचाई होती है?(What is the height of the net in badminton from the ground?)

उत्तर - 1.59 मीटर



392. फार्मूला वन रेस 2018 वर्ल्ड कप चैंपियन कौन जीता है?(Who has won the Formula One Race 2018 World Cup Champion?)

उत्तर - लुईस हैमिल्टन


393. कहाँ बाराबती स्टेडियम अवस्थित है?(Where is Barabati Stadium located?)

उत्तर - कटक

394. 'चमकता हुआ सितारा' किस बैंक का प्रतीक है? (Which bank does the 'Shining Star' symbolize?)

उत्तर - बैंक ऑफ इण्डिया

 

395. कत्थक कहां की नृत्य शैली है?(Where is Kathak dance form?)

उत्तर - राजस्थान

396. सबसे पहला 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली का नाम क्या है?(What is the name of the first to win gold medal in 400 meters race?)

उत्तर - हिमा दास

 

397. अर्पण लोक कला शैली का संबंध किस राज्य से है (Which state is related to the folk art style of Arpan?)

उत्तर - बिहार

398. विश्व जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में अपना देश के लिए 13 वा गोल्ड मेडल किसने जीता है?(Who has won the 13th gold medal for his country in the World Gymnastics Championships?)

उत्तर - सिमोन बाइल्स

 

399. पृथ्वी तल से पलायन वेग का मान कितना होता है? (What is the value of escape velocity from the earth's surface?

उत्तर - 11.2 km/s

400. हाल ही में वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य पर पहला WHO विदेशी सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है? (Where the first WHO Foreign Conference on Air Pollution and Health has been held recently?)

उत्तर - जिनेवा में

 

 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not comment spam link in the comment box.