Breaking

रविवार, 2 अगस्त 2020

How to write an Application for Sick leave in 2022 - Leave application for brother's wedding, बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र

How to write an application for sick leave.

आज हम आपको bimari ki application या Leave application for brother's wedding के बारे में पढ़ेंगे कि हम कैसे Bukhar ki application या bimari ki application या Leave application for brother's wedding कैसे easy way me लिखे। 
1.  Application for sick leave - 2022
2. बीमार की छुट्टी के लिये आवेदन पत्र
3. Leave application for brother's wedding
4. भाई की शादी में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र
5. बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र


              Application for sick leave


To,
The principal
Likhiram Singh Sarvodya Public School
Roza Jalalpur, Gautam Buddha Nagar (201009)

Date: 02th Feb 2021

Subject: Application for sick leave

 123

Respected Sir,

Respectfully, I beg to say that, I have been suffering from malaria fever since last night. The doctor have suggested me to take proper rest for five days.

So I can not join the school for upcoming days. Kindly grant me leave for five days from 01/02/2021 - 05/02/2021.

               
Thanking you!

Yours obediently
Name __ABC__
Roll no.  __123__
Class : __IIIrd __
Section : __A___

 



बीमार की छुट्टी के लिये आवेदन पत्र


सेवा मे,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी
लिखीराम सिंह पब्लिक स्कूल 
(Likhiram Singh Public School)
रोजा जलालपुर, गौतम बुद्ध नगर (201009)

दिनांक: 02 Feb 2021

विषय: बीमार की छुट्टी के लिये आवेदन पत्र (bimari ki application)
123

आदरणीय महोदय जी,
सम्मान के साथ, मैं यह कहना चाहता हूं कि, मैं कल रात से बुखार से पीड़ित हूं।  डॉक्टर ने मुझे 5 दिन आराम करने की सलाह दी थी।

इसलिए मैं स्कूल नहीं आ सकता।  कृपया मुझे पांच दिनों के लिए 01/02/2021 -5/02/2021 तक की छुट्टी दें।


आपको धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम --- ABC
अनुक्रमांक ---123
कक्षा: --- आठवीं 

 






Leave application for brother's wedding


To,
The Principal
RSS Public School
Roja Jalalpur, Gautam Buddha Nagar (201009)
Date: 02 Feb 2021
 
Subject: To attend brother's wedding
 
123

Respected Sir,

The humble request is that I am in the fifth class student in your school. My elder brother is married on 2 February. The procession will depart from Delhi for Noida. All my family and relatives will go there. Being a younger brother, it is also important for me to go there. For this reason, I will be on leave for three days. Therefore, you are requested to kindly grant me leave from 2 February to 5 February. 
 

Thank You!

Your obediently
Name --- ABCD
Serial number --- 12345
Class: --- Fifth

 





                      

                भाई की शादी में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र


सेवा,

प्रधानाचार्य

आरएसएस पब्लिक स्कूल

रोजा जलालपुर, गौतम बुद्ध नगर (२०१००९)

दिनांक: 02 फरवरी 2021

 

विषय: भाई की शादी में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र

 123

आदरणीय महोदय,

विनम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में पाँचवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरे बड़े भाई की शादी 2 फरवरी को है। बारात दिल्ली से नोएडा के लिए रवाना होगी। मेरा पूरा परिवार और रिश्तेदार वहां जाएंगे। छोटा भाई होने के कारण मेरा वहां जाना भी जरूरी है। इस वजह से मैं तीन दिन की छुट्टी पर रहूंगा। अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया मुझे 2 फरवरी से 5 फरवरी तक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। .

 

आपको धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी

नाम --- एबीसीडी

क्रमांक --- 12345

कक्षा:---पाँचवाँ

 







बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र


सेवा में,

विधुत  उपअभियंता

ग्रेटर नॉएडा , गौतम बुद्ध नगर , उत्तर प्रदेश

 

विषयबिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र।

 123

माननीय महोदय,

 

मेरा नाम श्रीपाल प्रजापति है मैं रोज़ा जलालपुर का निवासी हूं। मैं आपको इस पत्र के माध्यम से अवगत करना चाहता हूं कि पिछले कई महीनो से मेरा बिजली का बिल बहुत ज्यादा रहा है। जो बिल अब से तीन महीने पहले ५०० रुपए आता था। आज वो १००० से ज्यादा रहा है जिसके कारण मुझे इस बिल को चुकाने में परेशानी हो रही है।

 

अन्तः मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरे इस बिल को चैक करे। अगर बिल आपके हिसाब से सही है तो फिर हमारे मीटर की जांच करने का कस्ट करे ताकि मूल समस्या का पता चल सके। अतः मेरी इस प्रार्थना को गंभीरता से लेते हुए इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करे।

 

धन्यवाद,

आपका विश्वासी

श्रीपाल प्रजापति

पता__ ग्रेटर नॉएडा ,गौतम बुद्ध नगर , उत्तर प्रदेश

मोबाइल – 970×××××××

पिन – 201009

दिनांक : –/–/—

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not comment spam link in the comment box.