Breaking

रविवार, 23 जुलाई 2023

संज्ञा किसे कहते हैं - परिभाषा, भेद एवं उदहारण - (2023)

संज्ञा किसे कहते है - sangya kishe kahate hain


1. संज्ञा किसे कहते हैं (Sangya Kise Kahate Hain)

संज्ञा की परिभाषा - sangya ki paribhasha :- संज्ञा (sangya in hindi) का शाब्दिक अर्थ है नाम से है।जहां किसी व्यक्ति, वस्तु ,स्थान या भाव आदि के नाम का बोध हो उसे संज्ञा कहते है।




संज्ञा किसे कहते हैं (Sangya Kise Kahate Hain):- संज्ञा शब्द का अर्थ है  - नामजहां किसी व्यक्ति, वस्तु ,स्थान या भाव आदि के नाम का बोध हो उसे संज्ञा कहते है। 

 

संज्ञा के उदाहरण (Sangya Ke Udaharan) :-

जैसे - जतिन (Jatin) - (वयक्ति)  

दिल्ली (Delhi) - (स्थान

किताब (Book) - (वस्तु)

बुढापा - (भाव)

 

संज्ञा के भेद (Sangya ke Bhed ) कितने होते है ?

संज्ञा के भेद (sangya ke bhed ) - संज्ञा के पांच प्रकार है जिनका वर्णन नीचे किया गया है

 

1- व्यक्तिवाचक संज्ञा  (Proper noun) - vyakti vachak sangya

 

2- जातिवाचक संज्ञा (Common noun) - jativachak sangya

 

3-भाववाचक संज्ञा (Abstract noun) - bhav vachak sangya

 

4-समूहवाचक संज्ञा (Collective noun) - samuh vachak sangya

 

5-द्रव्यवाचक संज्ञा (Material noun) - dravya vachak sangya 

 

 


1- व्यक्तिवाचक संज्ञा  (Proper noun) - vyakti vachak sangya - जहाँ किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान आदि के नाम का बोध होता हैं उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है। 

 

 

a)  व्यक्तियों का नाम- मोहनदास करमचन्द गाँधी, दादा भाई नौरोजी, खान अब्दुल गफ्फार खाँ, लाल बहादुर शास्त्री, नरेंद्र मोदी, मायावती, अखिलेश यादव , मोहन भागवत, सुषमा स्वराज, अमित शाह , राजनाथ सिंह, कुलदीप कुमार जलंदरा

 


b)  दिशाओं के नामउत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम;

 

c)  देशों के नामभारत , पाकिस्तान , अफगानिस्तान , नेपाल , चीन , भूटान , बांग्लादेश , श्रीलंका , रूश, अमेरिका, ब्रिटेन , कनाडा

 

d)  समुद्रों के नामउत्तरी अटलांटिक महासागर, दक्षिण अटलांटिक महासागर, उत्तर प्रशांत महासागर, दक्षिण प्रशांत महासागर, आर्कटिक महासागर, दक्षिणी महासागर, हिंद महासागर

 

e) महाद्वीप के नाम-  एशिया ( Asia ), अफ्रीका ( Africa ), उत्तरी अमेरिका ( North America ), दक्षिणी अमेरिका ( South America ), अंटार्कटिका ( Antarctica ), यूरोप ( Europe ), ऑस्ट्रेलिया ( Australia )

 

f)  नदियों के नामगंगा, यमुना नदी, सतलुज, ब्रह्मपुत्र, चिनाब नदी, कृष्णा, झेलम नदी, सिंधु नदी, रावी नदी

 

g) पर्वतों के नामहिमालय, अरावली पर्वत, विन्ध्याचल, सतपुड़ा पर्वत, अलकनन्दा, कराकोरम;

 

h)  नगरों, चौकों और सड़कों के नामनॉएडा, ग़ाज़ियाबाद, मुंबई, वाराणसी, गया, चाँदनी चौक, लखनऊ, हरिसन रोड, आगरा रोड 

 

i)   पुस्तकों तथा समाचारपत्रों के नामअष्टाध्यायी, गोदान, लीलावती , दैनिक भास्कर , अमर उजाला , हिंदुस्तान टाइम्स

 

j)  ऐतिहासिक युद्धों और घटनाओं के नाम१८५७ की क्रांति ,पानीपत की पहली लड़ाई, प्लासी का युद्ध, अक्तूबर-क्रान्ति, हल्दी घाटी 

 

k)  दिनों के नामसोमवार, बुधवार, शुक्रवार , शनिवार;

 

l)  त्योहारों, उत्सवों के नामहोली , दीपावली , भाई दौज  ,कृष्णा जन्मास्टमी, रक्षा बंधन , दशहरा, करवा चौथ , ईद , मुहर्रम

 


 

2- जातिवाचक संज्ञा (Common noun) - jativachak sangya - जिस शब्द से एक ही जाति के सभी प्राणियों या वस्तु का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते है।

 

जैसे - क़लम, पुस्तकघोड़ाकुर्सी, घरफूल, मनुष्य, वृक्षविद्यालय, सड़क, पहाड़बाघ, कुत्ता, हाथी, गाय, बैल, मोर आदि।

 

 

कलम : कलम शब्द से कलम की पूरी जाति का बोध होता है। अर्थात् कलम एक वस्तु है अतः यह सभी वस्तुओ की जाति को भी दर्शाता है। कलम शब्द जातिवाचक संज्ञा में आता है। कुछ अन्य उदाहरण  जैसेपुस्तक , रेडियो ,स्कूटर , हेलिकॉप्टर, दवात, पुस्तक, कुर्सी ,घर ,फूल, किताब, मोबाइल, टेलीफोन, सड़क, पहाड़, आदि।

 

राम : राम शब्द से मनुष्यो की पूरी जाति का बोध होता है। अर्थात् राम एक आदमी का नाम है अतः यह सभी पुरुषो की जाति को भी दर्शाता है। राम शब्द जातिवाचक संज्ञा में आता है। कुछ अन्य उदाहरण  जैसेहरी , मोहन ,श्रीपाल , रवि , प्रदीप , विनीत , सुदेश ,महेश ,नरेश , विनोद , जतिन , हरदेव , राकेश , आदि।

 

वृक्ष : वृक्ष शब्द से किसी विशेष वृक्ष का बोध होकर सभी वृक्षों की सम्पूर्ण जाति का बोध हो रहा है अतः वृक्ष एक जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण है कुछ अन्य उदाहरण जैसे - आम का वृक्ष, पीपल का वृक्ष, नीम का वृक्ष, सीसम का वृक्ष, अनार का पेड़, नारियल का पेड़, पपीता का पेड़, संतरा का पेड़, सेब का पेड़, आदि

 


 



3- भाव वाचक संज्ञा  - bhav vachak sangya - (Abstract noun) वे  संज्ञा शब्द जिनमे किसी के गुण, उसकी दशा, उसका स्वभाव, भाव आदि का अनुभव कराते है उन्हें भाव वाचक संज्ञा कहा जाता है

  

जैसेसच्चाई, ईमानदारी, बचपनगर्मी, वीरता, लड़कपनलम्बाई, चौडाईसुखहरियाली, थकावटजवानी, गरीबीशर्दी , बरसात , पतझड़   आदि।

 

रामसिंह सच्चाई का देवता है।

ईमानदारी व्यक्ति का स्वभाव है।

बचपन में बच्चा रोता है।

गर्मी का मौसम है।

हमारे सैनिक वीरता की मिशाल है

इस व्यक्ति में लड़कपन है

खेत की लम्बाई ज्यादा है

खेत की चौड़ाई काम है

अच्छा व्यक्ति सुख भोगता है

बरसात में हरियाली जाती है

बीमारी के बाद शरीर में थकावट सी रहती है।

जवानी में व्यक्ति को नींद ज्यादा आती है

हमारे देश में गरीबी एक समस्या है

शर्दी के मौसम में त्वचा शुष्क हो जाती है

बरसात में आदमी भीग जाता है

पेड़ से पत्ते पतझड़ में गिर जाते है

 


 

 


4-समूहवाचक संज्ञा (Collective noun) - samuh vachak sangya जो संज्ञा शब्द किसी समूह या समुदाय का बोध कराते हो उन्हें समूहवाचक संज्ञा कहते है जैसे - भीड़परिवार, कक्षा, सेना, भीड़, पुलिसजुलूस  आदि।

 

गांव में भीड़ लगी हुई है 

सेना ने पाकिस्तान को युद्ध में हरा दिया 

आज देश में जुलूस निकला जायेगा 

हमें परिवार नियोजन अपनाना चाहिए 

राम अपने परिवार के साथ रहता है 

कक्षा में ३० विद्यार्थी है 

 

 


5-द्रव्यवाचक संज्ञा (Material noun) - dravya vachak sangya  - जो संज्ञा (sangya) शब्द किसी द्रव्य पदार्थ, धातु अधातु आदि का बोध कराते हो उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते है। जैसेपानी, लोहासोनाताबातेल, घी, दाल, दही ,लकड़ी, दूध आदि।

 

लोहा एक धातु है

सोना एक मृदुल धातु है इसके तरह तरह के आभुषण बनाये जाते है

पानी एक द्रव है जो जीवन जीने के लिए महत्वपूर्ण है

तांबा एक एक ऐसा धातु है जिसके तार बनाये जाते है

तेल एक द्रव है

दाले प्रोटीन का एक अच्छा उदाहरण है

दूध एक तरल पदार्थ है

बाजार से दाल ले आना

मुझे आज दही पीना है

लकड़ी के दरवाजे घरो के लिए अच्छे होते है

मुझे एक मोबाइल खरीदना है जिसकी कीमत काम हो ।


Objective Question  ( Sangya ka Objective Question )


निम्नलिखित शब्दों में से कौन – सा शब्द भाववाचक संज्ञा का उदाहरण है ?

( A ) दूध

( B ) सभा

( C ) ताजमहल

( D ) गरीबी


“ गंगा ” पवित्र है । इस वाक्य में  ‘ गंगा ’ शब्द में कौन – सी संज्ञा है ?

( A ) व्यक्तिवाचक

( B ) जातिवाचक

( C ) भाववाचक

( D ) समूहवाचक


 द्रव्यवाचक संज्ञा का उदाहरण है ?

( A ) गुच्छा

( B ) तेल

( C ) शहर

( D ) कक्षा

 

व्यक्तिवाचक संज्ञा संज्ञा का उदाहरण है ?

( A ) गाय

( B ) नदी

( C ) शहर                                                        

( D ) विवेकानंद

 

निम्नलिखित में से कौन सा संज्ञा का एक भेद है

( A ) पुरुषवाचक

( B ) व्यक्तिवाचक

( C ) संबंधवाचक

( D ) निजवाचक

 

इन्हीं जयाचंदों के कारण हमारा देश गुलाम  हुआ  ।  इस वाक्य में ‘ जयचंदों ’ शब्द में  कौन सी संज्ञा है ?

( A ) जातिवाचक संज्ञा

( B ) व्यक्तिवाचक संज्ञा

( C ) भाववाचक संज्ञा

( D ) समूहवाचक संज्ञा


‘ बुढ़ापे ’ में इन्सान बिल्कुल बच्चो जैसा वयवहार करता है । ‘ इस वाक्य में ‘ बुढ़ापे ‘ कौन सी संज्ञा है ?

( A ) जातिवाचक

( B ) व्यक्तिवाचक

( C ) भाववाचक

( D ) समूहवाचक

 

आजकल भारतीय लोगो के ‘ पहनावे ’ बदल गए हैं । ‘ इस वाक्य में ‘ पहनावे ’ शब्द में कौन – सी संज्ञा है ?

( A ) जातिवाचक संज्ञा

( B ) व्यक्तिवाचक संज्ञा

( C ) भाववाचक संज्ञा

( D ) समूहवाचक संज्ञा

 

दक्षिण ’शब्द में संज्ञा है ?

( A ) जातिवाचक संज्ञा

( B ) व्यक्तिवाचक

( C ) भाववाचक संज्ञा

( D ) समूहवाचक संज्ञा

 

मेरी निर्धनता पर दया करो । इस वाक्य में भाववाचक संज्ञा चुनें ?

( A ) मेरी

( B ) निर्धनता

( C ) दया

( D ) करो

 

‘ सफल ‘ का भाववाचक संज्ञा है ?

( A ) असफल

( B ) सफल

( C ) सफलता

( D ) असफलता

 

“ मोदी ” जी  को सफलता मिली । इस वाक्य में “ सफलता ” शब्द में कौन सी संज्ञा है ?

( A ) जातिवाचक

( B ) भाववाचक

( C ) व्यक्तिवाचक

( D ) समूहवाचक

Online Notes ,online notes 

#sangya_ki_paribhasha

 

1 टिप्पणी:

Please do not comment spam link in the comment box.