Breaking

मंगलवार, 24 नवंबर 2020

General knowledge questions with answers - 500 important questions- Set -07

General knowledge questions with answers -  500 important questions- Set -07

500 important general science questions

प्रिय रीडर्स,

हम आपके लिए g.k in hindi के 500 important questions का एक संग्रह General knowledge questions with answers - 500 important questions- Set -07 लेकर आये है जो कि विभिन्न सेट्स के रूप में हम पेश करेंगे ये ssc je, Railway Exam , ssc cgl, up lekhpal, railway group d, uppsc group c, की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। अतः मन लगाकर पढ़ते रहिये। और अपने सपनो को पूरा कीजिये।

500 important general science questions



301.    कौन सा देशांतर सीधे रेखा नहीं है? (Which longitude is not a straight line?)

उत्तर - 180° देशान्तर

  

302. महिला T20 एशिया कप 2018 कौन सा देश ने जीता है(Which country has won the Women's T20 Asia Cup 2018)

उत्तर - बांग्लादेश (Bangladesh)
  

303. कब अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण किया गया? (Which country has won the Women's T20 Asia Cup 2018)

उत्तर - 1884
 

304. भारत का राष्ट्रीय गीत (Indian national song) सर्वप्रथम कब गाया गया(When was the national song of India first sung?)

उत्तर - 1896 . में

305. भारत के किस राज्य में गरीबों का प्रतिशत सबसे अधिक है? (Which state of India has the highest percentage of poor?)

उत्तर - उड़ीसा

306. हाल ही में अंटार्कटिका में नया हिमनद की खोज कौन से संस्था ने किया है (Which organization has recently discovered a new glacier in Antarctica?)

उत्तर - NASA ने

307. निम्नलिखित में से दिल्ली (Delhi) का पहला तुगलक सुल्तान कौन था? (Who among the following was the first Tughlaq Sultan of Delhi?)

उत्तर - गयासुद्दीन तुगलक

 

308. "मयूरभंज का छाओ” किस संबंधित नृत्य है? ("Mayurbhanj ka Chhao" is related to which dance?)

उत्तर - युद्ध संबंधित

 

309. देश में राष्ट्रीय न्यादर्श की स्थापना कब हुई? (When was the national sample established in the country?)

उत्तर - 1950

310. तानसेन सम्मान किस राज्य में शुरू किया था? (In which state Tansen Samman was started?)

उत्तर - मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

311. संयुक्त राष्ट्र (United Nation) की सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्य का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है? (How long is the term of a non-permanent member of the United Nations Security Council?)

उत्तर -2 वर्ष

312. नाभिकीय रिएक्टरों में ग्रेफाइट(Graphite) का प्रयोग किया जाता है? (Why is graphite used in nuclear reactors?)

उत्तर - विमंदक के रूप में

313. शतरंज खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है? (Which country is called the father of the game of Chess?)

उत्तर - भारत (India)

314. सबसे भारी गैस का नाम क्या है? (What is the name of the heaviest gas?)

उत्तर - रेडॉन

315. भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद अंतर्गत जम्मू कश्मीर को भारतीय संविधान द्वारा विशेष स्थिति दी गई है(Under which Article of the Indian Constitution, Jammu and Kashmir has been given a special status by the Indian Constitution?)

उत्तर - 370

316. गैसीय समीकरण pV = nRT में R क्या सूचित करता है? (What does R represent in the gaseous equation pV = nRT?)

उत्तर - सार्वत्रिक गैस नियतांक

317. भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री कौन थे? (Who was the first Deputy Prime Minister of India?)

उत्तर - सरदार पटेल (Sardar Patel)

318. किस स्थान से भारत का प्रमाणिक समय निश्चित किया जाता है? (From which place the authentic time of India is determined?)

उत्तर - इलाहाबाद (Allahabad)

319. GIPC के अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? (What is the rank of India in GIPC's International Intellectual Property Index?)

उत्तर - 29

320. एंडीज में सबसे ऊंचा पर्वत का नाम क्या है? (What is the name of the highest mountain in the Andes?)

उत्तर - अकोंकागुआ

321. प्रोटीन की फैक्टरी किसे कहा जाता है? (Which is called the factory of protein?)

उत्तर - राइबोसोम

322. वायुमण्डल में नाइट्रोजन की प्रतिशतता है? (What is the percentage of nitrogen in the atmosphere?)

उत्तर - 78 %

323. प्लाज्मा में कितने प्रतिशत जल रहता है? (What is the percentage of water in the plasma?)

उत्तर - 90%

324. सरकार अर्थोपाय ऋण लेती है?

उत्तर - RBI से

325. हाल ही में कितना हवाई अड्डे का निजीकरण करने का निर्णय लिया गया है? (Recently it has been decided to privatize how much airport?)

उत्तर - 6

326. कहाँ कबीर का जन्म हुआ था? (Where was Kabir born?)

उत्तर - मगहर

327. "गांधार काला” काल में विकसित हुई थी? (The "Gandhara Kala" period was developed in?)

उत्तर - कुषाण काल में

328. लार्ड हार्डिंग ने बंगाल विभाजन किस वर्ष रद्द किया था? (In which year the partition of Bengal was annulled by Lord Hardinge?)

उत्तर - 1911 ई. में

329. भारत का सबसे प्राचीनतम संगीत यंत्र कौन सा है? (Which is the oldest musical instrument in India?)

उत्तर - बीना

330. राज्य के नीति-निर्देशक तत्व किस देश के संविधान के आधार पर निर्मित किये गए हैं (The Directive Principles of State Policy have been made on the basis of which country's constitution?)

उत्तर - आयरलैंड

 

331. जीन्स बने होते हैं? (What are jeans made of?)

उत्तर - DNA से

 

332. संसद को भंग करने के लिए कौन सक्षम है?(Who is competent to dissolve the Parliament?)

उत्तर - राष्ट्रपति

333. सबसे तेज बहने वाली महासागरीय जलधारा है? (Which is the fastest flowing ocean current?)

उत्तर - गल्फस्ट्रीम जलधारा

334. भारत का प्राचीनतम फुटबॉल टूर्नामेंट है? (Which is the oldest football tournament of India?)

उत्तर - डूरण्ड कप

335. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी कौन सी है? (Which is the busiest commercial river in the world?)

उत्तर - राइन

336. भारत के प्राचीन लिपि कौन सा है? (Which is the ancient script of India)?

उत्तर - ब्राह्मी

337. हाल ही में, किसको इराक के नए प्रधानमंत्री बने है? (Recently, who has become the new Prime Minister of Iraq?)

उत्तर - अदेल अब्दुल महदी

 

338. शिवकुमार शर्मा कौन सा वाद्य बजाने के लिए प्रसिद्ध है(Shivkumar Sharma is famous for playing which instrument?)

उत्तर - संतूर

339. कौन सी राजपूताना, अकबर की संप्रभुता स्वीकार नहीं की थी? (Which Rajputana did not accept Akbar's sovereignty?)

उत्तर - मेवाड़

340. पुराणों की कुल संख्या कितनी है? (What is the total number of Puranas?)

उत्तर - 18

341. भारत में ग्रांड ट्रंक रोड किसने बनवाया था? (Who built the Grand Trunk Road in India?)

उत्तर - शेरशाह सूरी ने

342. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ? (When was Indian Railways nationalized?)

उत्तर - 1950 में

343. भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे? (Who was the first vice President of India?)

उत्तर - डॉ. एस. राधाकृष्णन

344. भारत में प्रथम रेल कब चली? (When did the first train run in India?)

उत्तर - 16 अप्रैल, 1853 ई.

345. वालीबॉल की प्रत्येक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है? (How many players are there in each side of volleyball?)

उत्तर - 6

346. कौन से धातु मुक्त अवस्था में मिलता है? (Which metal is found in free state?)

उत्तर - सोना

347. क्रिकेट में पिच की लम्बाई कितनी होती है? (What is the length of the pitch in cricket?)

उत्तर - 20.12 मीटर

348. चीन का संसद क्या कहलाता है? (what is called of parliament of china?)

उत्तर - राष्ट्रीय जन कांग्रेस

349. चैतन्य महाप्रभु का जन्म कहां हुआ था ? (Where was Chaitanya Mahaprabhu born?)

उत्तर - नवद्वीप (नदिया)

350. जापान की संसद क्या कहलाता है? (what is called the parliament of japan?)

उत्तर - डाइट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not comment spam link in the comment box.